मानसिक विक्षिप्त महिला ने बच्ची को जन्म दिया, सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
- • लोगों में ऐसी चर्चा- महिला को किसी ने अपनी हवस का शिकार तो नहीं बनाया?
- • महिला चिनहट और इसके आसपास के इलाकों में लावारिस घूमती देखी जाती थी
लखनऊ में सड़कों पर घूमने वाली मानसिक विक्षिप्त महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। महिला सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। मां और बच्ची दोनों ठीक हैं। मामला चिनहट कोतवाली इलाके के चर्च रोड का है।
एसके निषाद नाम के राहगीर ने पुलिस को महिला की सूचना दी थी। इसके बाद पीआरवी 0501 थाना गाजीपुर कमांडर इंद्र भूषण तिवारी, सब कमांडर किशन कुमार मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के मुताबिक महिला और बच्चा दोनों सही-सलामत हैं।
चर्चा- किसी ने हवस का शिकार तो नहीं बनाया?
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह कई दिन से चिनहट इलाके में सड़क पर घूमती हुई देखी जा रही थी। महिला कौन है, कहां रहती है, इसका पता नहीं चल सका है। उधर, लोगों में चर्चा है कि कहीं महिला को किसी ने अपनी हवस का शिकार तो नहीं बनाया।
0 Comments