ललितपुर में हादसा या हत्या एक परिवार के चार बच्चों के शव खदान में उतराते मिले, परिजन ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया रंजिशन हत्या का आरोप

 

ललितपुर में हादसा या हत्या ?:एक परिवार के चार बच्चों के शव खदान में उतराते मिले, परिजन ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया रंजिशन हत्या का आरोप


उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के पूराकलां के ग्राम झंवर के मजरा मतेरा में चार बच्चों के शव खदान में पानी में उतराते मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर, पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही हैं ।

थाना पूराकलां के ग्राम झांवर के मजरा मतेरा में शाम करीब 6 बजे राजकीय हाई स्कूल के पीछे मछली पालन के लिए बनी खदान में रविंद्र, बसंत, अरविंद और नरेंद्र के शव उतराते मिले। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

खेलते समय दोपहर में हुआ हादसा

मृतकों के चाचा चतुर प्रजापति ने बताया कि उसके चारों भतीजे दोपहर 3 बजे गांव में खेल रहे थे। जब शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई तो घर से कुछ दूरी पर खदान में चप्पलें उतराते देखीं, जिसके बाद ग्रामीणों ने खदान में उतरकर चारों को खोजा तो उनके शव मिले। इधर, मृतक नरेंद्र के पिता सन्तोष ने गांव के ही कुछ लोगों पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या कर शवों को खदान में फेंकने का आरोप लगाया है।


Post a Comment

0 Comments